Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022 |बिहार 7 वां चरण शिक्षक भर्ती 2022
Post’s Name : Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022 |बिहार 7 वां चरण शिक्षक भर्ती 2022
बिहार में सातवें चरण में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में कुल लगभग 1 लाख 65 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है।
बिहार में छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया जल्दी समाप्त हो जाएगी उसके बाद पदों की रिक्ती के आधार पर सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की विशेषताए:Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022
1. इस बार नियोजन के लिए आवेदन पूर्णता लाएंगे जाएंगे जिससे अभ्यर्थियों को बहुत ही सुविधा होगी।
2. किसी भी प्रकार से विवाद से बचने के लिए सेंट्रलाइज आवेदन लिए जाएंगे जिससे पोर्टल से ही मेरिट लिस्ट तैयार हो जाएगा और उसी मेरिट लिस्ट को नियोजन इकाइयों को दिया जाएगा।
3. शिक्षा विभाग इस साल के 31 मार्च तक सेवानिवृत हुए शिक्षकों के खाली पदों की भी गणना कराकर उस पर नियुक्ति करने का फैसला लिया गया है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिक्तियां घट बढ़ सकती है।
4. जुलाई के अंत तक सवा लाख प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी शिड्यूल जारी होगा।
5. अगस्त के पहले हफ्ते में 40 हजार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
6. विभागीय के स्तर से यह आकलन किया जा चुका है कि 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में एक लाख 25 हजार पद खाली हैं। इसके अतिरिक्त राज्य के सभी 9,360 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 40 हजार पद खाली हैं।
बिहार 7 वां चरण शिक्षक भर्ती 2022 में नियुक्ति हेतु न्यूनतम अहर्ता :Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022
कक्षा I – V के लिए न्यूनतम अर्हता :Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022
न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा। और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा I – V तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा I – V तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक और और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा I – V तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं शिक्षा शास्त्र में विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा I – V तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक शिक्षा में स्नातक की उपाधि B.Ed और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा I – V तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। |
कक्षा VI – VIII के लिए न्यूनतम अर्हता : स्नातक कोटी Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022
मध्य विद्यालयों में स्नातक कोटि के शिक्षकों के विषय वार नियुक्ति की जाएगी जिसकी अहर्ता निम्न है। 1• गणित एवं विज्ञान शिक्षक 2• सामाजिक विज्ञान शिक्षक 3• भाषा शिक्षक न्यूनतम अहर्ता : • बीएससी या बीए प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा (वह जिस भी नाम से जाना जाता हो) और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीए या बीएससी एवं शिक्षाशास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक B.Ed और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 45% अंकों के साथ बीएफ बीएससी एवं शिक्षाशास्त्र में 1 वर्षीय स्नातक B.Ed जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता मानक और क्रियाविधि विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय BA B.Ed 4 वर्षीय B Sc B.Ed या बीएड या बीएससी बीएड और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। या • न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीए बीएससी एवं 1 वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा में और केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। |
Note : विशेष शिक्षा में डिप्लोमा और b.ed केवल भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम से ही मान्य होगा।
Note : अनिवार्य योग्यता : कक्षा I – V और कक्षा VI – VIII के लिए – केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा कक्षा I – V और कक्षा VI – VIII तक पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी/सीटीईटी/बीटीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
कक्षा IX – X के लिए न्यूनतम अर्हता :Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक।
• मान्यता प्राप्त संस्था से B.Ed/ BA B.ED/ BSC B.ED उत्तीर्ण हो।
• वर्ष 2012 या उसके बाद वर्ष 2019 मैं आयोजित माध्यमिक शिक्षक हेतु पात्रता परीक्षा एसटीइटी STET उत्तीर्ण हो।
4• कक्षा XII के लिए न्यूनतम अर्हता :
• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर।
• मान्यता प्राप्त संस्था से B.Ed/ BA B.ED/ BSC B.ED उत्तीर्ण हो।
• वर्ष 2012 या उसके बाद वर्ष 2019 मैं आयोजित माध्यमिक शिक्षक हेतु पात्रता परीक्षा एसटीइटी STET उत्तीर्ण हो।
नोट: Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022 ST,SC, EBC, BC, PH, FEMALE, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में छूट दी जा सकती है।
सातवें चरण के शिक्षक के नियोजन भर्ती Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022 में इस बार केवल बिहार के निवासियों को ही आवेदन करने का मौका मिलेगा अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए शायद इस बार आवेदन का मौका ना हो।
शिक्षक नियोजन के लिए आवश्यक कागजात :Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022
1. मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र जन्मतिथि के प्रमाण के लिए। 2. इंटर अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 3. स्नातक अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 4. स्नातकोत्तर अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 5. सीटीईटी CTET या बीटीईटी BTET अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 6. एसटीईटी STET अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र 7. निवास प्रमाण पत्र 8. पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र ( महिलाओं के लिए पिता के घर से बना प्रमाण पत्र) | 9. अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र ( महिलाओं के लिए पिता के घर से बना प्रमाण पत्र) 10. अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र ( महिलाओं के लिए पिता के घर से बना प्रमाण पत्र) 11. अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र ( महिलाओं के लिए पिता के घर से बना प्रमाण पत्र) 12. दिव्यांग का प्रमाण पत्र 13. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र 14. स्वतंत्रता सेनानी के पोता /पोती /नाती/ नतनी का प्रमाण पत्र 15. किसी भी प्रकार से किसी सरकारी सेवा में रहने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र 16. फोटो युक्त पहचान पत्र 17. हाल का खींचा हुआ फोटो |
7 वें चरण में भर्ती होने वाले शिक्षकों का वेतन – Bihar 7Th Phase Teacher
सातवें चरण में भर्ती होने वाले शिक्षकों को वेतन निम्न रूप का होगा।
कक्षा 1-5 के लिए – Bihar 7Th Phase Teacher
मूल वेतन Basic Pay = ₹15380
महंगाई भत्ता DA = मूल वेतन का 34% वर्तमान दर से आवास भत्ता HRA मूल वेतन का 4% ग्रामीण क्षेत्र में,
6% नगर परिषद क्षेत्र में एवं 8% नगर निगम क्षेत्र में दिया जाएगा
चिकित्सा भत्ता Medical allowance = ₹1000 मात्र
उदाहरण के लिए दिया नगर परिषद क्षेत्र के शिक्षक हैं या नगर शिक्षक हैं तो आपको कुल 22532 रुपए मिलेंगे क्योंकि आप इपीएफ योजना से लाभान्वित है तो आपको 1800 रुपए प्रति माह अंशदान के रूप में देना होगा इस प्रकार आपको प्रारंभिक वेतन = ₹22532 – ₹1800 = ₹ 20732 मात्र मिलेंगे।
2 वर्ष प्रोबेशन पीरियड में रहने के कारण इसमें किसी भी प्रकार से ग्रेड पे नहीं जोड़ा जाएगा 2 वर्ष प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद ही आपको ग्रेड पे का लाभ मिलेगा नवनियुक्त शिक्षकों को वर्तमान में 15% वेतन बढ़ोतरी का लाभ नहीं दिया गया है 15% वेतन बढ़ोतरी का लाभ देने पर आप के वेतन में वृद्धि हो जाएगी 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड के बाद जोड़ा जायेगा।
• आप प्राथमिक शिक्षक हैं तो आपका ग्रेड पे ₹2000 ,
• प्रखंड शिक्षक का ₹ 2200 ,
• कक्षा 9 से 10 तक के लिए आपका ग्रेड पे ₹2400,
• उच्चतर माध्यमिक कक्षा में आपका ग्रेड पे ₹2800 ,
2 वर्ष की प्रोबेशन पीरियड के बाद जोड़ा जाएगा तब आप के वेतन में और भी वृद्धि होगी।
• कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों का वेतन -Bihar 7Th Phase Teacher : प्रथम 2 वर्ष में प्राप्त होने वाला शिक्षकों का वेतन ₹ 20732 ही होगा।
• कक्षा 9 से 10 के शिक्षकों का वेतन – Bihar 7Th Phase Teacher : प्रथम 2 वर्ष में प्राप्त होने वाला शिक्षकों का वेतन ₹ 20732 ही होगा।
• कक्षा 11वीं 12वीं के शिक्षकों का वेतन – Bihar 7Th Phase Teacher : प्रथम 2 वर्ष में प्राप्त होने वाला शिक्षकों का वेतन ₹ 20732 ही होगा।
2 वर्ष के बाद ग्रेड पे जोड़ने पर एवं वर्तमान में 15% बढ़ोतरी देने पर वेतन में वृद्धि संभव है। तथा समय-समय पर अन्य लाभ दिए जाएंगे।
ईपीएफ में सरकार का अंशदान कितना होगा ? – Bihar 7Th Phase Teacher
इपीएफ के तहत सरकार का अंशदान = ₹ 1800 होगा
UAN – Bihar 7Th Phase Teacher
*जिनको अपना UAN पता नहीं है वो निम्न प्रकार अपना UAN जान सकते हैं- Bihar 7Th Phase Teacher
UAN Click Here
(1) उपरोक्त लिंक को OPEN करे
(2) KNOW YOUR UAN में जाये
(3) अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा डाले। एवं REQUEST OTP पर क्लिक करे।
(5) आपके मोबाइल नंबर पर
SMS द्वारा OTP प्राप्त को लिखे एवं पुनः दिए गए कैप्चा को डाले। एवं VALIDATE OTP पर क्लिक करें।
(6) उसके बाद अपना
नाम
जन्मतिथि
आधार या पैन नम्बर एवं दिए गए कैप्चा को डाल कर SHOW MY UAN पर क्लिक करे।
आपको आपका UAN मिल जाएगा।
*जिनका UAN जेनरेट हो गया है वे अपने UAN को एक्टिव कर ले, उसके लिए आपको निम्न काम करना है-*
Click here
(1) उपरोक्त लिंक को OPEN करे
(2)Active UAN में जाये
(3) जैसा UAN पर लिखा है, वैसा ही
UAN
NAME
DATE OF BIRTH
MOBILE
EMAIL
CAPCHA
लिखें
(4) authorization pin को क्लीक करें
(5) आपके मोबाइल नंबर पर
SMS द्वारा OTP प्राप्त को लिखे
(6) आपको SMS द्वारा पासवर्ड आ जायेगा।
*UAN एक्टिवेट होने एवं पासवर्ड प्राप्त होने के बाद आप निम्न प्रकार से अपने प्रोफाइल में अपना पता एवं फ़ोटो डाल सकते है।*
निम्न लिंक पर जाए – Bihar 7Th Phase Teacher
1)अपना UAN, पासवर्ड एवं कैप्चा डाल कर SIGN IN करे।
2) SIGN IN होने के बाद VIEW में जाकर PROFILE पर क्लिक करे।
3)वहाँ से अपना पता और फ़ोटो अपडेट कर ले।
4) पुनः VIEW में जाकर UAN CARD पर क्लिक कर अपना कार्ड डाऊनलोड कर ले।
5) अपने नॉमिनी वाले कॉलम को भरे।
Bihar 7Th Phase Teacher Vacancy 2022 आवेदन करने के लिए sarkaririkti.com पर लिंक जल्द ही उपलब्ध होगा।
ऐसी ही और अधिक ज्ञानबर्धक टॉपिक की जानकारी के लिए Smarteducationsolution.in

Teacher के बारे में संपूर्ण जानकारी